संदेश
सत्यानंद भोक्ता
श्रम नियोजन प्रशिक्षण, कौशल विकास विभाग एवं उद्योग विभाग,
झारखण्ड सरकार
चतरा जिला अन्तर्गत सनातन, जैन एवं बौद्ध धर्म के संगम स्थल ईटखोरी में राजकीय ईटखोरी महोत्सव – 2024 का आयोजन निश्चित रूप से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों में उत्साह एवं उमंग को भरता है। इस महोत्सव का आयोजन पर्यटन विकास एवं तद्नुरूप स्थानीय व्यक्तियों के नियोजन को प्रश्रय देता है। मंदिर परिसर में अवस्थित 18वीं शताब्दी के पुरातात्विक अवशेषों पर आधारित झारखण्ड राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अत्याधुनिक संग्रहालय का निर्माण निश्चित रूप से पर्यटकों को आकर्षित करने एवं स्थानीय व्यक्तियों के नियोजन में सहायक होगा। वर्तमान सरकार का अथक प्रयास निश्चित रूप से माँ भद्रकाली मंदिर परिसर, ईटखोरी एवं चतरा जिले के समग्र विकास का एक अनुठा उदाहरण राज्य के समक्ष प्रस्तुत करता है।
“कॉफी टेबल बुक” के रूप में प्रस्तुत स्मारिका का प्रकाशन आवश्यक रूप से आम जन मानस, पर्यटकों तथा राज्य एवं देश के नागरिकों के लिए उपयोगी एवं आकर्षक होगा। नव वर्ष की बधाईयों के साथ धन्यवाद ।