सदस्य, झारखण्ड विधान सभा 26, सिमरिया सदस्य , शून्य काल समिति
यह अत्यंत गौरव का विषय है कि वर्ष 2015 से जिला प्रशासन चतरा के प्रशंसनिय पहल से राजकीय ईटखोरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विगत दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण यह आयोजन प्रतिकात्मक रूप से मनाया गया।
माँ भद्रकाली की असिम कृपा से इस वर्ष पूनः वृहद रूप से राजकीय महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन स्थल माँ भद्रकाली मंदीर परिसर तथागत गौतम बुद्ध की तपोभूमि, जैन धर्म गुरू स्वामी शीतल नाथ की कर्म भूमि एवं माँ भद्रकाली की पावन स्थली है। यानी तीनों धर्मों का संगम है।
ऐसी पावन भूमि पर महोत्सव का आयोजन समाजिक सौहार्द एवं धार्मिक एकजुटता का परिचायक है । राजकीय महोत्सव के आयोजन से न केवल ईटखोरी अपितु संपूर्ण चतरा जिला में पर्यटन की संभावनाओं को बल मिलेगा ।
दिनांक 19, 20 एवं 21 फरवरी 2024 को होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य, देश एवं विदेश से आने वाले आगंतुकों से इस क्षेत्र की पहचान राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर होगी। इस
अवसर पर सचित्र पर्यटन पुस्तिका का प्रकाशन किया जाना एक प्रशंसनीय पहल 1 मैं जिला प्रशासन, चतरा को अपनी ओर से सफल प्रकाशन हेतु शुभकामनाएं देता हूँ ।