• 06541-253034
  • dc-cha@nic.in
  • माँ भद्रकाली मंदिर परिसर ईटखोरी, चतरा (झारखण्ड)

संदेश

चंपई सोरेन

मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार

मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि सनातन बौद्ध एवं जैन धर्म के संगम स्थल इटखोरी में 19 से 21 फरवरी, 2024 तक “राजकीय इटखोरी महोत्सव – 2024” का आयोजन किया जा रहा है एवं इस अवसर पर जिला प्रशासन “सचित्र पर्यटन पुस्तिका” का भी प्रकाशन करने जा रहा है। 

प्रकृति की गोद में बसे चतरा जिला का वैभवशाली इतिहास माँ भद्रकाली धाम, भगवान गौतम बुद्ध की तपस्या यात्रा के पड़ाव व जैन धर्म के दसवें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ स्वामी की जन्म भूमि रूप में प्रसिद्ध । मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह महोत्सव झारखण्ड एवं अन्य राज्यों से आने वाले आगंतुकों को इस क्षेत्र की प्राचीन सभ्यता व संस्कृति से अवगत कराने में सहायक सिद्ध होगा। इससे चतरा में पर्यटन के विकास के साथ-साथ रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे ।

मैं “राजकीय इटखोरी महोत्सव-2024” के सफल आयोजन एवं इस अवसर पर प्रकाशित की जा रही कॉफी टेबल बुक के लिए आपको शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।