“तीन दिवसीय ईटखोरी महोत्सव 2023” के पहले तीन,19/02/2023 में कलाकारों ने बिखेरे जलवे।
“तीन दिवसीय ईटखोरी महोत्सव 2023” के पहले दिन में मुकुंद नायक एवं ग्रुप ने झारखंडी लोकगीत व नृत्य से, राधिका चोपड़ा एवं ग्रुप ने अपनी मधुर वाणी से और पूजा चटर्जी एवं ग्रुप ने बॉलीवुड गानों पर महोत्सव में चार चांद लगाए।