• 06541-253034
  • dc-cha@nic.in
  • माँ भद्रकाली मंदिर परिसर ईटखोरी, चतरा (झारखण्ड)
events
माननीय मंत्री द्वारा किया गया अनावरण

माननीय मंत्री द्वारा किया गया अनावरण

जिले में पहली बार राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर बनाया गया वेबसाइट माननीय मंत्री द्वारा किया गया अनावरणराजकीय इटखोरी महोत्सव से संबंधित जानकारी को वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं आम जनवेबसाइट व सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा व्यापक प्रचार प्रसार

फेसबुक https://www.facebook.com/itkhorimahotsavjharkhand/?mibextid=ZbWKwL

यूट्यूब https://www.youtube.com/@itkhorimahotsav

इंस्टाग्राम https://instagram.com/itkhorimahotsavjharkhand?igshid=YmMyMTA2M2Y=

ट्विटर https://twitter.com/ItkhoriOfficial?t=8PKMldUhQTfmoxwNbvII-A&s=0ट्विटर8

 

19,20 एवं 21 फरवरी 2023 को राजकीय इटखोरी महोत्सव के आयोजन को लेकर उपायुक्त श्री अबु इमरान के पहल से पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम एवं वेबसाइट https://itkhorimahotsav.com/ को बनाया गया। इसे लेकर आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में माननीय मंत्री, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास योजना झारखंड सरकार श्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा अनावरण किया गया।

बताते चले की यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं वेबसाइट का उपयोग राजकीय इटखोरी महोत्सव से संबंधित विस्तृत जानकारी व पूरी डिटेल डाला जाएगा जिसे जिले के सभी आम जन देख सकते है। साथ ही इसके माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।

उक्त मौके पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, सिमरिया विधायक प्रतिनिधि समेत जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

नशा करता है खराब, चतरा वासिओं आओ मिलकर करें इसका बहिष्कार।

#TeamIPRDChatra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *